2.6 किलो चांदी के जेवर, 20 लाख से अधिक कैश जब्त

Dhanbad News:विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को सघन वाहन चेकिंग में 20 लाख से अधिक नकद रुपये के अलावा 2 किलो 639 ग्राम चांदी के जेवर जब्त किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 1:48 AM
an image

Dhanbad News:विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान धनबाद, जोड़ापोखर, भौंरा, सिंदरी, मैथन, चिरकुंडा, मुनीडीह, कतरास, लोयाबाद, बरोरा थाना क्षेत्र में 20 लाख से अधिक नकद रुपये के अलावा 2 किलो 639 ग्राम चांदी के जेवर जब्त किया गया है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान मुनीडीह थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग वाहनों से 3,34,000 रुपये बरामद हुए. इसमें एक वाहन से 2,34,000 व दूसरे वाहन से 1,00,000 नगद बरामद हुए. वहीं मैथन ओपी ने एस बस यात्री से दो किलो 639 ग्राम चांदी के जेवर तथा एक अन्य वाहन से एक लाख नौ हजार 290 रुपए नकद बरामद किये गये. धनबाद थाना क्षेत्र से चार लाख 10 हजार, जोरापोखर थाना क्षेत्र से एक लाख 50 हजार, भौंरा ओपी क्षेत्र से दो लाख, बरोरा से दो लाख, कतरास थाना क्षेत्र से 1 लाख 50 हजार तथा लोयाबाद थाना क्षेत्र से 60,000 रुपए नगद बरामद किये गये. चिरकुंडा में पिकअप वैन से 66500 रुपये, सिंदरी में बाइक सवार से तीन लाख रुपये जब्त किये गये.

पिकअप वैन से 66500 रुपये जब्त

चिरकुंडा. चिरकुंडा थाना के समीप चेकपोस्ट पर बंगाल से आ रही एक पिकअप वैन से गुरुवार की रात 66500 रुपये जब्त किया है. चिरकुंडा गोस्वामी पाड़ा निवासी अजय कृष्ण मोहन व्यवसाय से जुड़ा पैसा लेकर बंगाल से चिरकुंडा आ रहा था. कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर टीम ने रुपया जब्त कर लिया है. चिरकुंडा थानेदार रामजी राय ने बताया कि वैन को छोड़ दिया गया है.

कतरास में बाइक से डेढ़ लाख रुपया किया गया जब्त : कतरास. कतरास पुलिस ने बुधवार की रात को कतरास स्टेशन रोड में छापेमारी कर बाइक से डेढ़ लाख रुपया जब्त किया है. भौंरा में दो लाख रुपये पकड़ाये : झरिया. भौंरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक से दो लाख रुपया जब्त किया है. बाइक सवार भौंरा सात नंबर बड़ा बंगला का रहने वाला बताया जाता है. वह पैसा किस काम से लेकर जा रहा था, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने जब्त रुपया एफएसटी को सौंप दिया है. हरिणा में बाइक से दो लाख रुपये जब्त : बरोरा. हरिणा चौक पर गुरुवार की शाम बरोरा थानेदार जयप्रकाश के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये नकद जब्त किया है. एसएसटी टीम रुपये की जांच कर रही है. थानेदार जयप्रकाश ने बताया कि हरिणा से जमुआटांड आ रहा बाइक सवार से जांच के दौरान रुपया जब्त किया गया. एफएसटी जांच कर रही है. सिंदरी में बाइक सवार के बैग से तीन लाख रुपये बरामद सिंदरी. सिंदरी पुलिस ने गुरुवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान आंबेडकर चौक से बाइक सवार राजेश कुमार महतो के बैग से तीन लाख रुपये जब्त किया है. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान बाइक सवार के बैग से रुपया जब्त किया गया. एफएसटी की टीम जांच कर रही है. चेकिंग में एसआइ सतीश कुमार महतो दलबल के साथ शामिल थे.

सिनीडीह में 1.40 लाख रुपये पकड़ाये, जांच के बाद छोड़ा

. मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनीडीह पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार को पुलिस ने एक वैन से एक लाख चालीस हजार रुपये पकड़ा. हालांकि एफएसटी ने जांच के बाद रुपया छोड़ दिया. बताया जाता है कि महुदा थाना क्षेत्र के कांड्रा निवासी राजू महतो अपनी मां के साथ एसबीआइ बिलबेरा शाखा से पैसे की निकासी कर अपने घर कांड्रा जा रहा था. सिनीडीह चेक पोस्ट पर मधुबन पुलिस ने चेकिंग के दौरान रुपया जब्त कर लिया. राजू महतो ने एफएसटी व मधुबन पुलिस को बताया कि अपनी मां का पेंशन का पैसा निकालने बैंक गये थे. बैंक का पासबुक व निकासी का कागजात की जांच के बाद एफएसटी ने छोड़ दिया. एफएसटी मजिस्टेट सुदामा राम ने बताया कि राजू महतो अपनी मां के साथ उनका पेंशन लेकर बैंक से लौट रहा था. जांच के बाद रुपया छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version