धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मार्च को बरवाअड्डा हवाईअड्डा में होने वाली सभा की तैयारी तेज हो गयी है. यहीं पर 250 लाउडस्पीकर लगाने का काम शुरू हो गया है. साथ ही 20 से अधिक साउंड बॉक्स लगाये जाने हैं. पश्चिम बंगाल से साउंड सिस्टम को मंगवाया गया है. इसे लगाने में आठ से अधिक कर्मी जुटे हुए हैं. 29 तक इसकी टेस्टिंग कर ली जायेगी. मंच के दोनों ओर साउंड बॉक्स लगाया जायेगा. इसके लिए 20 से अधिक साउंड बॉक्स मंगवाया गया है.
पीएम के कारकेड के साथ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का दल रहेगा शामिल : प्रधानमंत्री के कारकेड में शामिल होने के लिए चार सदस्यीय चिकित्सकों की टीम बनायी गयी है. इसमें मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ यूके ओझा, सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ एसके चौरसिया, ऑर्थो के डॉ डीपी भूषण व एनेस्थिसिया विभाग के एचओडी डॉ सीडी राम को शामिल किया गया है.
सदर अस्पताल में दो बेड रहेगा रिजर्व : सदर अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सदर अस्पताल में सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. वहीं एक मार्च को सुबह आठ बजे से लेकर पीएम के जाने तक अस्पताल में छह चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें मेडिसिन से डॉ राजीव कुमार सिंह, सर्जरी से डॉ सन्नी गुप्ता शामिल हैं.
पीएम की सुरक्षा में कई जिलों के पुलिस जवानों की होगी तैनाती : पीएम के दौरा के दौरान सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है और प्रतिदिन डीसी, एसएसपी के साथ राज्य मुख्यालय से लगातार वीसी के माध्यम से प्रतिदिन का अपडेट लिया जा रहा है. यहां धनबाद के अलावा राज्य के दूसरे जिलों से भी पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. हर्ल सिंदरी तथा बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी टीम ने संभाल रखी है.
होटलों में चला सर्च अभियान : पीएम के दौरे से पहले यहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. पुलिस की टीम ने धनबाद, बैंक मोड़ व सरायढेला थाना क्षेत्र के छोटे-बड़े होटलों में तलाशी अभियान चलाया. कई स्थानों पर वाहनों की भी जांच की गयी.