DHANBAD NEWS : धनबाद में 20 हजार कर्मी लगाये जायेंगे चुनाव कार्य में
पोलिंग बूथों पर 12 हजार कर्मियों की लगेगी ड्यूटी, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर लगी रोक
धनबाद में विधानसभा चुनाव के दौरान लगभग 20 हजार कर्मियों की ड्यूटी लगायी जायेगी. इसमें लगभग 12 हजार कर्मियों की ड्यूटी पोलिंग बूथों पर लगेगी. सभी कर्मियों को पत्र जारी किया गया है. उप विकास आयुक्त सह कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभारी सादात अनवर ने सोमवार को बताया कि केंद्र, राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत स्थायी के अलावा संविदा पर कार्यरत कर्मियों की चुनाव लगायी जायेगी. इसमें पीएसयू में कार्यरत अधिकारियों, कर्मी भी शामिल होंगे. बताया कि धनबाद जिला के 2372 मतदान केंद्रों पर लगभग 12 हजार कर्मियों की ड्यूटी लगायी जा रही है. जिन बूथों पर 12 सौ से अधिक मतदाता हैं, वहां पर पांच कर्मी रहेंगे. जबकि 12 सौ से कम मतदाता वाले केंद्रों पर चार पोलिंग कर्मी ही रहेंगे. कहा कि चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मियों को पत्र जारी कर दिया गया है.
23 से शुरू होगी ट्रेनिंग :
मतदान कार्य में लगाये जाने वाले कर्मियों के लिए पहले चरण की ट्रेनिंग 23 से 27 अक्तूबर के बीच गुरुनानक कॉलेज, पीके राय व एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में ट्रेनिंग दी जायेगी. कर्मियों को कुल तीन चरणों में ट्रेनिंग दी जायेगी.शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण करें बीएलओ : डीडीसी
सोमवार को श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय, पीके राय मेमोरियल कॉलेज तथा गुरु नानक कॉलेज भूदा में ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) एवं बीएलओ सुपरवाइजरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने सभी बीएलओ से कहा कि चुनाव के दौरान उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. सभी बीएलओ को शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी बीएलओ को मतदान करने के लिए वोटरों को प्रेरित करने, मतदान के दिन सुबह 5:00 बजे बूथ पर पहुंचने, समय पर मॉक पोल शुरू कराने, मतदान से पूर्व सभी बूथ पर पेयजल, शौचालय, रैप, व्हीलचेयर, बिजली सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराने, बूथ पर मतदान कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था इत्यादि को लेकर दिशा निर्देश दिये. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, डीएसइ आयुष कुमार, मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, राज कुमार वर्मा, संजय कुमार, उमेश लाल, कुमार वंदन, आलोक तिवारी, सुभाष सहित कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है