गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से विकास : रामेश्वरानंद

धनबाद: आज की युवा पीढ़ी दिशाहीन हो गयी है. झुकाव भौतिकता की ओर हो गया है. हमारा देश धर्म प्रधान है. त्याग, सेवा के बल पर ही हमारा चरित्र निर्माण हो सकता है. ये बातें बेलूर मठ से आये स्वामी रामेश्वरानंद महाराज ने कही. वह रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी धनबाद में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

धनबाद: आज की युवा पीढ़ी दिशाहीन हो गयी है. झुकाव भौतिकता की ओर हो गया है. हमारा देश धर्म प्रधान है. त्याग, सेवा के बल पर ही हमारा चरित्र निर्माण हो सकता है. ये बातें बेलूर मठ से आये स्वामी रामेश्वरानंद महाराज ने कही.

वह रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी धनबाद में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा गुणवत्तायुक्त शिक्षा से ही देश का विकास हो सकता है. स्कूलों की शिक्षा पद्धति में गुणवत्ता होनी चाहिए.

स्कूलों में ही चरित्र निर्माण हो सकता है. इसलिए स्वामी विवेकानंद भावना संप्रचार रथ स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच स्वामी जी के विचारों का ज्ञान बांट रहाहै. मौके पर सोसाइटी के सचिव पीके सिन्हा, उपाध्यक्ष डॉ गोपाल चटर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष एआर समादार, संयुक्त सचिव जगदीश घोष, आरके आइच, एसएन दत्ता, विजय मंडल, पीके दास, पीके राय, बादल सरकार, केके घोष, विजय सिन्हा, बीकेस सिन्हा, तरुण गोस्वामी, सीपी सिंह आदि उपस्थित थे.

कोयला नगर में घूमा रथ
बेलूर मठ से आया रथ आज कोयला नगर, स्टील गेट एवं हीरापुर का भ्रमण कर स्वामी जी का संदेश लोगों तक पहुंचाया. शुक्रवार को रथ झरिया-सिंदरी पहुंचेगा. वहां परदे पर स्वामी जी की जीवनी दिखायी जायेगी. 29 जून को रथ टुंडी जायेगा.

Next Article

Exit mobile version