धनबाद: पीके राय कॉलेज में गुरुवार को एक फिर छात्रों के बीच मारपीट में स्नातक पार्ट टू का एक छात्र जगजीवन नगर निवासी पवन कुमार घायल हो गया. करीब एक घंटे तक कॉलेज परिसर में स्थिति तनावपूर्ण रही. प्राचार्य डॉ डीके वर्मा के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में आ पायी. घटना में घायल व दोनों ही छात्र स्नातक पार्ट-टू के ही स्टूडेंट्स हैं और एडमिट कार्ड लेने कॉलेज आये थे.
घटना के बाद मुकेश कुमार सहित चार-पांच लड़के भाग निकले. कॉलेज में स्नातक पार्ट थ्री की स्पेशल परीक्षा में भी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. पीएमसीएच मैदान में खेल के दौरान मुकेश व पवन के बीच मारपीट हो गयी थी. मुकेश पवन को पीटने के लिए खोज रहा था.
कॉलेज परिसर में पवन को देख मुकेश व उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी तो परिसर के छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गयी. मंगलवार को भी कॉलेज परिसर में मारपीट की घटना घटी थी. युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव व छात्र शक्ति संघ के अध्यक्ष राज आनंद ने कहा कि कॉलेज को अनुशासन भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.