दुष्कर्म की कोशिश में रेलवे गार्ड गया जेल

धनबाद: तेतुलमारी स्टेशन के सामने किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश के मामले में गुरुवार को मालगाड़ी का गार्ड जगदीश ठाकुर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्राथमिकी के अनुसार 25 जनवरी 2013 को दिन में मालगाड़ी का चालक व सह-चालक समेत गार्ड ने तेतुलमारी में रेल लाइन के किनारे शौच करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

धनबाद: तेतुलमारी स्टेशन के सामने किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश के मामले में गुरुवार को मालगाड़ी का गार्ड जगदीश ठाकुर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

प्राथमिकी के अनुसार 25 जनवरी 2013 को दिन में मालगाड़ी का चालक व सह-चालक समेत गार्ड ने तेतुलमारी में रेल लाइन के किनारे शौच करने पहुंची 14 वर्षीय लड़की को पकड़ लिया व दुष्कर्म करने की कोशिश की. किशोरी शोर मचाने लगी.

आरोपी भाग गये. रेल थाना में केस होने के बाद चालक व सह-चालक गत दिनों रेल थाना में सरेंडर कर जेल जा चुके हैं. गार्ड जगदीश ठाकुर की तलाश जारी थी. कुर्की व गिरफ्तारी वारंट जारी थी. पुलिस ने गोमो रेलवे कॉलोनी से गार्ड को धर दबोचा. गार्ड ने जेल जाने से पूर्व बताया कि वह निदरेष है.

घटना के बारे में वह कुछ भी नहीं जानता है. मालगाड़ी के अंतिम डिब्बे में गार्ड रहता है. जबकि चालक व सह-चालक आगे इंजन में रहते हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है. उसने कुर्की-वारंट की वजह से रेल थाना आकर सरेंडर किया है.

Next Article

Exit mobile version