सबा अहमद ने किया जनसंपर्क
टुंडी. झाविमो प्रत्याशी डॉ सबा अहमद ने पूर्वी टुंडी के रामपुर, गेठीबेड़ा, कोपली, खेसमी, भुईयां नवाटांड़ एवं काशीटांड़ आदि गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मत देने की अपील की. इस दौरान कहा कि जनता अगर उन्हें मौका देगी तो वे बगैर किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास करेंगे. उनके साथ जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा, […]
टुंडी. झाविमो प्रत्याशी डॉ सबा अहमद ने पूर्वी टुंडी के रामपुर, गेठीबेड़ा, कोपली, खेसमी, भुईयां नवाटांड़ एवं काशीटांड़ आदि गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मत देने की अपील की. इस दौरान कहा कि जनता अगर उन्हें मौका देगी तो वे बगैर किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास करेंगे. उनके साथ जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा, फिरोज दत्ता, अनवर अंसारी, अबुल अंसारी, जानकी रजक आदि थे.