बच्चे को लेने आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल

फोटो मेल में है़बरवाअड्डा़ हीरक रोड स्थित धनबाद पब्लिक स्कूल से बच्चे को लेने आ रही कार (जेएच 10 डी 4100) अनियंत्रित होकर सबलपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ कार रोड से उतर कर लगभग 60 फीट दूर व 25 फीट गड्ढ़े में जा गिरी़ घटना में चालक रोहित और उसके दो मित्र बुरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

फोटो मेल में है़बरवाअड्डा़ हीरक रोड स्थित धनबाद पब्लिक स्कूल से बच्चे को लेने आ रही कार (जेएच 10 डी 4100) अनियंत्रित होकर सबलपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ कार रोड से उतर कर लगभग 60 फीट दूर व 25 फीट गड्ढ़े में जा गिरी़ घटना में चालक रोहित और उसके दो मित्र बुरी तरह घायल हो गये़ जबकि कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी़ घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पीएमसीएच में भरती कराया़ सूचना पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची़

Next Article

Exit mobile version