धनबाद महिला कांग्रेस ने किया जनसंपर्क
फोटो – 26 भूली फोटो 1 – महिला कॉग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराणा का जनसंपर्क अभियानभूली. धनबाद महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीता राणा ने बुधवार को भूली के विभिन्न क्षेत्रांे में जनसंपर्क कर लोगों से धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याषी मन्नान मल्लिक के पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्रीमती राणा ने कहा कि भूली में वर्षों […]
फोटो – 26 भूली फोटो 1 – महिला कॉग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराणा का जनसंपर्क अभियानभूली. धनबाद महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीता राणा ने बुधवार को भूली के विभिन्न क्षेत्रांे में जनसंपर्क कर लोगों से धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याषी मन्नान मल्लिक के पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्रीमती राणा ने कहा कि भूली में वर्षों से जर्जर सड़क को बनवाने एवं सभी जगहों पर पानी पहुंचाने में मन्नान मल्लिक का योगदान रहा है. धनबाद के विकास के लिए कांग्रेस के हाथांे को मजबूत करें. मौके पर बेला देवी, अनिता सिन्हा, सावित्री कोड़ा, नंदनी सिंह कलावती देवी, सावित्री सिंह आदि मौजूद थीं.