सीनियर डीइएन ने किया निरीक्षण
गोमो. धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीइएन(2) बीके सिंह ने बुधवार को गोमो से गझंडी तक फुट प्लेटिंग कर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया़ श्री सिंह ने गोमो तथा गझंडी के इंजीनियरिंग विभाग के डिपो इंचार्ज को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये़ इससे रेलवे पटरियों का रखरखाव और भी बेहतर तरीके से किया जा सके़ वहीं […]
गोमो. धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीइएन(2) बीके सिंह ने बुधवार को गोमो से गझंडी तक फुट प्लेटिंग कर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया़ श्री सिंह ने गोमो तथा गझंडी के इंजीनियरिंग विभाग के डिपो इंचार्ज को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये़ इससे रेलवे पटरियों का रखरखाव और भी बेहतर तरीके से किया जा सके़ वहीं गोमो में कई स्थानों पर रेल पटरी काफी घुमावदार है, जिसे सीधा करने के लिए इंजीनियरिंग विभाग, टीआरडी विभाग, सिगनल विभाग तथा परिचालन विभाग के अधिकारी योजना बना रहे हैं़ रेल पटरियों के सीधा होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जायेगी़ मालूम हो कि करीब 15 दिन पहले गोमो के बंद पड़े इस्ट केबिन के निकट रेल पटरी को सीधा किया गया था़