अग्निशमन सिलेंंडर के कारण रुकी रही मुंबई मेल

गोमो : डाउन 12322 मुंबई-हावड़ा मेल के गार्ड ब्रेक यान में अग्निशमन सिलेंडर नहीं रहने के कारण आउट गोइंग गार्ड ने गोमो से ट्रेन खुलवाने से इनकार कर दिया़ इससे ट्रेन करीब 25 मिनट गोमो स्टेशन पर रुकी रही़ जानकारी के अनुसार मुगलसराय के गार्ड ओम प्रकाश उक्त ट्रेन को गोमो लेकर 11 बज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

गोमो : डाउन 12322 मुंबई-हावड़ा मेल के गार्ड ब्रेक यान में अग्निशमन सिलेंडर नहीं रहने के कारण आउट गोइंग गार्ड ने गोमो से ट्रेन खुलवाने से इनकार कर दिया़ इससे ट्रेन करीब 25 मिनट गोमो स्टेशन पर रुकी रही़ जानकारी के अनुसार मुगलसराय के गार्ड ओम प्रकाश उक्त ट्रेन को गोमो लेकर 11 बज कर दस मिनट पर पहुंचे़ हावड़ा के गार्ड एसइ सोम गोमो स्टेशन पर ट्रेन का चार्ज लेने पहुंचे तो गार्ड बे्रकयान में अग्निशमन सिलेंडर नहीं था़ ब्रेकयान में सिलेंडर नहीं रहने के कारण श्री सोम ने गोमो से ट्रेन खुलवाने से इनकार किया़ स्टेशन मास्टर तथा अन्य कर्मचारियों ने धनबाद में अग्निशमन सिलेंडर उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर गोमो से 11 बज कर 35 मिनट पर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना करवाया़ मालूम हो कि बिना अग्निशमन सिलेंडर के ट्रेनों का परिचालन कराना संरक्षा का खुला उल्लंघन है़

Next Article

Exit mobile version