बीआइटी छात्रों ने मचाया उत्पात
सिंदरी. बीआइटी सिंदरी के छात्रों ने बुधवार को कांडरा में जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान ग्रामीणों के सात मारपीट हो गयी. भाग रहा एक छात्र दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल भी हो गया. छात्र शराब के नशे में धुत थे. प्राप्त समाचार के अनुसार अजय होटल डीवीसी मोड़ कांडरा में कतिपय छात्र बैठ कर शराब पी […]
सिंदरी. बीआइटी सिंदरी के छात्रों ने बुधवार को कांडरा में जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान ग्रामीणों के सात मारपीट हो गयी. भाग रहा एक छात्र दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल भी हो गया. छात्र शराब के नशे में धुत थे. प्राप्त समाचार के अनुसार अजय होटल डीवीसी मोड़ कांडरा में कतिपय छात्र बैठ कर शराब पी रहे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर होटल मालिक अजय व भगीना मिथुन महतो चासनाला निवासी के साथ मारपीट हो गयी. छात्रों ने होटल में रखे सारे सामान फेंक दिये. काफी उपद्रव करने लगे तो मिथुन महतो ने ग्रामीणों को गांव से बुला लिया. उनके आते ही दोनों पक्ष से मारपीट होने लगी. इसमें दोनों ओर से कई लोग घायल हो गये. इसी बीच अंतिम वर्ष के छात्र सचिन शुभंकर अपनी पल्सर मोटरसाइकिल पर प्रीतम पीयूष को लेकर भागने लगा. भागने के क्रम में सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया. इससे बीआइटी छात्र नीचे गिर पड़े. इसके बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. इसी बीच पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. सचिन शुभंकर को सिर व हाथ में चोट लगी है. चिकित्सक ने उसे पीएमसीएच भेज दिया है, जबकि प्रीतम पीयूष कहीं निजी चिकित्सक से इलाज करा रहा है. इधर, मारपीट में मिथुन महतो का सिर फट गया है. वह भी निजी चिकित्सक से इलाज करा रहा है. इस संबंध में बीआइटी सिंदरी के निदेशक प्रो (डॉ) यूके डे ने कहा कि दोषी छात्रों पर कार्रवाई होगी. गोशाला ओपी प्रभारी ने दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.