राज सिन्हा ने किया मुनीडीह में जनसंपर्क
पुटकी. जब-जब कांग्रेस आयी है साथ में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, असुरक्षा लायी है. ये बातें धनबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने मुनीडीह के दौरा में कही. उन्होंने कांग्रेस के कुशासन से झारखंड को मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की. क्षेत्र के धोबनी, गोपीनाथडीह, […]
पुटकी. जब-जब कांग्रेस आयी है साथ में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, असुरक्षा लायी है. ये बातें धनबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने मुनीडीह के दौरा में कही. उन्होंने कांग्रेस के कुशासन से झारखंड को मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की. क्षेत्र के धोबनी, गोपीनाथडीह, साबलडीह, जटूडीह, कारीटांड़, मुनीडीह बाजार आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. मौके पर किसान मोरचा के प्रदेश मंत्री रामदेव महतो, प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, रवि सिन्हा, भानु महतो, कालीचरण महतो, रमेश सिंह, संजय महतो, रतन चौहान, संजीवन चौहान, रामरोहित गोराईं, विकास चौधरी, विकास मिश्रा, महेंद्र वर्णवाल, बालमुकुंद राम आदि मौजूद थे.