झाविमो जिलाध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा

कहा : झाविमो में की जा रही है समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षाचित्र परिचय-13. बैठक करते झाविमो जिलाध्यक्ष व अन्यगांडेय. झाविमो जिलाध्यक्ष प्रो. प्रवीण चौधरी ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पर समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ उपेक्षात्मक व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इसके पूर्व बुधवार को गांडेय पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

कहा : झाविमो में की जा रही है समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षाचित्र परिचय-13. बैठक करते झाविमो जिलाध्यक्ष व अन्यगांडेय. झाविमो जिलाध्यक्ष प्रो. प्रवीण चौधरी ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पर समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ उपेक्षात्मक व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इसके पूर्व बुधवार को गांडेय पार्टी कार्यालय में झाविमो प्रखंड कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भोला मंडल ने की. मौके पर प्रो. चौधरी ने झाविमो के गठन से लेकर अभी तक पार्टी में किये गये कार्य व दिये गये समय पर चर्चा की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रो. प्रवीण चौधरी ने कहा कि 2009 में ही बाबूलाल मरांडी ने उन्हें चुनाव लड़ने को कहा था. लेकिन गंठबंधन के कारण अगले चुनाव में लड़ने का आश्वासन देते हुए पार्टी को धारदार व संगठित करने का जिम्मा सौंपा. यहां तक की लक्ष्मण स्वर्णकार के पार्टी में शामिल होने के बाद भी बाबूलाल मरांडी ने मुझे प्रत्याशी बनाने का आश्वासन दिया था. लेकिन मेरे जैसे समर्पित कार्यकर्ता की अनदेखी कर दूसरे दल से आये नेता को प्रत्याशी बनाया गया. पार्टी के सिद्धांतों व नीतियों से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. इधर बैठक में ही प्रो. चौधरी के समर्थन में झाविमो प्रखंड अध्यक्ष भोला मंडल समेत प्रकाश चंद्र मिश्र, वीरेंद्र राय, वंशीधर मंडल, उसमान अंसारी, नजरुल हक, प्रमोद कुमार राय, बालेश्वर मंडल समेत प्रखंड कार्यसमिति के कई सदस्यों ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया.

Next Article

Exit mobile version