एड्स प्रशिक्षण का समापन
धनबाद. सदर प्रांगण स्थित सेमिनार हॉल में बुधवार को केयर इंडिया द्वारा आयोजित एड्स पर सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का समापन हो गया. मौके पर केयर के सुतीर्थ सान्याल ने सहिया साथियों को कई अहम जानकारियां दी. बताया कि एड्स मरीजों को टीबी का खतरा होता है. ऐसे में समय-समय पर उनकी जांच जरूरी है. […]
धनबाद. सदर प्रांगण स्थित सेमिनार हॉल में बुधवार को केयर इंडिया द्वारा आयोजित एड्स पर सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का समापन हो गया. मौके पर केयर के सुतीर्थ सान्याल ने सहिया साथियों को कई अहम जानकारियां दी. बताया कि एड्स मरीजों को टीबी का खतरा होता है. ऐसे में समय-समय पर उनकी जांच जरूरी है. यदि नियमित दवा का सेवन किया जाये, तो टीबी पूरी तरह से खत्म हो सकती है. जिला कार्यक्रम समन्वयक रेखा सिंह ने भी सहिया साथियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से आयीं सहिया साथी मौजूद थीं.