भाजपा झूठ व अफवाह की डिक्शनरी: मन्नान

प्रधानमंत्री बनकर चुनावी वादे भूल गये मोदीवरीय संवाददाता, धनबादमंत्री सह धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि भाजपा झूठ व अफवाह की डिक्शनरी है. देश व जनता के हित से भाजपा को मतलब नहीं है. झारखंड में 14 वर्षों के दौरान 12 वर्षों तक भाजपा ने सत्ता में रहकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

प्रधानमंत्री बनकर चुनावी वादे भूल गये मोदीवरीय संवाददाता, धनबादमंत्री सह धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार मो मन्नान मल्लिक ने कहा है कि भाजपा झूठ व अफवाह की डिक्शनरी है. देश व जनता के हित से भाजपा को मतलब नहीं है. झारखंड में 14 वर्षों के दौरान 12 वर्षों तक भाजपा ने सत्ता में रहकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. झारखंड काफी पीछे चला गया. कभी डोमेसाइल तो कभी अतिक्रमण के नाम पर जनता को भाजपा ने छला है. मन्नान बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि जनता की भावना से खिलवाड़ और झूठे वायदे कर नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव जीत प्रधानमंत्री बन गये. काला धन वापस लाने, बेरोजगारी दूर करने, भ्रष्टाचार व महंगाई से जनता को मुक्ति दिलाने का चुनावी वादा भूल गये. धनबाद की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आये. कांग्रेस उम्मीदवार ने सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी, पीएमसीएच हॉस्पिटल कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी, केंदुआडीह, पेटिया, जरमा, कच्छी बलिहारी, पुटकी, हीरापुर हिल कॉलोनी, स्टेशन रोड, रंगाटांड़ आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कांग्रेस के नंदलाल पासवान, सुभाष सिंह चौधरी, सुशील मोदी, राजेश सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, बबलू महतो, राजीव नोनिया, कयूम खान, मदन महतो, लक्षमण तिवारी, अक्षयवर प्रसाद, पप्पू पासवान, जीतेंद्र शर्मा व राम बिलास पासवान समेत अन्य साथ थे.

Next Article

Exit mobile version