रेखा मंडल ने चलाया जनसंपर्क अभियान
बलियापुर. झाविमो प्रत्याशी रेखा मंडल ने बुधवार को क्षेत्र के आमझर, रखितपुर, परघा, निचितपुर, सुफलडीह में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झारखंड का विकास संभव है. मौके पर झाविमो आदिवासी मोरचा के जिलाध्यक्ष सूरजकांत सोरेन, मनबोध रवानी, डॉ नारायण हांसदा, जितेन्द्र दास, मथुर मंडल, रविशंकर मरांडी, कार्तिक हांसदा, कैलाश रवानी, […]
बलियापुर. झाविमो प्रत्याशी रेखा मंडल ने बुधवार को क्षेत्र के आमझर, रखितपुर, परघा, निचितपुर, सुफलडीह में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झारखंड का विकास संभव है. मौके पर झाविमो आदिवासी मोरचा के जिलाध्यक्ष सूरजकांत सोरेन, मनबोध रवानी, डॉ नारायण हांसदा, जितेन्द्र दास, मथुर मंडल, रविशंकर मरांडी, कार्तिक हांसदा, कैलाश रवानी, फूदन किस्कू आदि शामिल थे.