एनसीसी कैडेटों ने किया रक्तदान
धनबाद. पीएमसीएच ब्लड बैंक में बुधवार को एनसीसी की 36 झारखंड बटालियन के रक्तदान शिविर में कुल 14 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया. इसमें एनसीसी कैडेट कॉलेज स्टूडेंट्स में 12 छात्र तथा दो छात्राएं शामिल हंै. कुल 44 छात्राएं व 86 छात्र कैडेटों ने शिविर में भाग लिया. मौके पर बटालियन के एनसीसी कर्नल कमल नयन, […]
धनबाद. पीएमसीएच ब्लड बैंक में बुधवार को एनसीसी की 36 झारखंड बटालियन के रक्तदान शिविर में कुल 14 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया. इसमें एनसीसी कैडेट कॉलेज स्टूडेंट्स में 12 छात्र तथा दो छात्राएं शामिल हंै. कुल 44 छात्राएं व 86 छात्र कैडेटों ने शिविर में भाग लिया. मौके पर बटालियन के एनसीसी कर्नल कमल नयन, सुबेदार अशोक गुरूंग, हवलदार अनिल कुमार, पीके राय कॉलेज के एएनओ संजय कुमार सिंह, जगबंधु रवानी, परमानंद कुमार, राजेश कुमार महतो तथा मालु कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे. कार्यक्रम में भागीदारी देने वाले स्टूडेंट्स पीके राय कॉलेज व एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से थे.