खबरें अदालत कीधनबाद. अंतरराष्ट्रीय विधि दिवस पर बार एसोसिएशन परिसर में जिला बार एसोसिएशन की ओर से ‘ विधि का शासन या विधि द्वारा शासन ‘ पर सेमिनार का आयोजन किया. प्रमुख वक्ताओं में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबुज नाथ, लॉ कॉलेज के प्राचार्य एसएस चट्टोपाध्याय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर पांडेय, डालसा के सचिव सुनील पांडेय, बार के अध्यक्ष कंसारी मंडल, महासचिव देवी शरण सिन्हा शामिल थे. सेमिनार को सफल बनाने में बार एसोसिएशन के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभायी. दुष्कर्म के मामले में दो दोषी : एडीजे प्रथम श्रेणी के न्यायालय ने एक नवमी कक्षा की छात्रा को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में दो लोगों को दोषी पाया. 28 नवंबर को सजा सुनायी जायेगी. दोनों हरि दास एवं मोनू पर आरोप है कि उनलोगों ने एक छात्रा को ऑटो से कुमारधुबी से मैथन ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. रवींद्र पांडेय पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप गठित : सांसद रवींद्र पांडेय पर लोक सभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में एसडीजीएम ऋचा प्रसाद की अदालत में आरोप का सारांश पढ़ कर सुनाया गया. पांडेय पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के लोक सभा चुनाव में झंडा, बैनर एवं पोस्टर लगवाये. इस मामले में बाघमारा के तत्कालीन बीडीओ संतोष कुमार गर्ग ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था.
लेटेस्ट वीडियो
विधि दिवस पर सेमिनार का आयोजन
खबरें अदालत कीधनबाद. अंतरराष्ट्रीय विधि दिवस पर बार एसोसिएशन परिसर में जिला बार एसोसिएशन की ओर से ‘ विधि का शासन या विधि द्वारा शासन ‘ पर सेमिनार का आयोजन किया. प्रमुख वक्ताओं में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंबुज नाथ, लॉ कॉलेज के प्राचार्य एसएस चट्टोपाध्याय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर पांडेय, डालसा के सचिव […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
