माधवलाल के पक्ष में दौरा
27 बोक 52 – गोमिया मेें भाजपा कार्यकर्ता का जनसंपर्कगोमिया. भाजपा प्रत्याशी माधव लाल सिंह के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता अनूप कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को कथारा, महली बांध, सरहचिया, स्वांग, गझूडीह व हजारी में जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं ने वोट मांगे. लोगों से प्रत्याशी श्री सिंह को को विजयी बनाने की अपील की. श्री […]
27 बोक 52 – गोमिया मेें भाजपा कार्यकर्ता का जनसंपर्कगोमिया. भाजपा प्रत्याशी माधव लाल सिंह के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता अनूप कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को कथारा, महली बांध, सरहचिया, स्वांग, गझूडीह व हजारी में जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं ने वोट मांगे. लोगों से प्रत्याशी श्री सिंह को को विजयी बनाने की अपील की. श्री कुमार ने कहा कि विकास का दूसरा नाम माधवलाल है. दौरा में उनके साथ शंकर कुमार, अवधेश शर्मा, अशोक, मंटू, ललन, इंद्राणी, देवू प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल थे. माले प्रत्याशी शोभा देवी ने मांगे वोट गोमिया. गोमिया से भाकपा माले प्रत्याशी शोभा देवी ने गुरुवार को साड़म पंचायत के कई गांवों में दौरा कर लोगों से माले के पक्ष में मतदान करने की अपील की. शोभा देवी ने कहा कि जब से मैं राजनीति में आयी हूं, ग्रामीणों के साथ जुड़ कर विकास में भागीदारी निभा रही हूं. मैं आपकी बहू हूं, बहू का मान मर्यादा रखने के लिए मुझे वोट देकर जिताने का काम करे. साड़म, बंगाली टोला, चटनियाबाग, उपाध्याय टोला का दौरा किया. उनके साथ मंजु देवी, रेखा देवी, शीला देवी, कुंती देवी सहित कई महिलाएं शामिल थीं.
