हर हाथ को काम तथा हर खेत को पानी : अमर

चंदनकियारी. यहां के किसान मॉनसून के भरोसे कृषि कार्य करते हैं. उनके पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है़ चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से मौका मिला, तो यहां हर हाथ को काम तथा हर खेत को पानी उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी़ उक्त बातें चंदनकियारी विस से झाविमो प्रत्याशी अमर बाउरी ने कही. वह प्रख्ंाड के सहारजोरी पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:03 PM

चंदनकियारी. यहां के किसान मॉनसून के भरोसे कृषि कार्य करते हैं. उनके पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है़ चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से मौका मिला, तो यहां हर हाथ को काम तथा हर खेत को पानी उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी़ उक्त बातें चंदनकियारी विस से झाविमो प्रत्याशी अमर बाउरी ने कही. वह प्रख्ंाड के सहारजोरी पंचायत के हाड़ाईकुरवा गांव में बुधवार देर रात लोगों से बात कर रहे थे. कहा : झाविमो का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. यह एक शुभ संकेत है. श्री बारी ने लाघला, नरकेरा, पोलकिरी, आमडीहा, भोस्की, माढ़रा, सिमुलिया, छिपाबाद आदि गांवों का दौराकर लोगों से आशीर्वाद मांगा. मौके पर जलील अंसारी, दुर्गा मांझी, हलधर रवानी, मंटू मांझी, मंटू रवानी, काली मांझी, जगननाथ मांझी, चंद्रकंात महतो, दिलीप महतो, गुलाम अंसारी, संजय शर्मा, असित वरण माहथा, प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, त्रिपुरारी माहथा आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version