वैक्सीन बरबाद हुआ, तो बच्चा टीका से वंचित : डॉ गोस्वामी
कोल चेन हैंडलर को मिली पेंटावेलेंट की जानकारीवरीय संवाददाता, धनबादपेंटावेलेंट वैक्सीन को लेकर दूसरे दिन भी गुरुवार को सदर प्रांगण स्थित एएनएम स्कूल में प्रशिक्षण जारी रहा. प्रशिक्षण में सभी सीएचसी के कोल्ड चेन हैंडलर व स्पोर्ट स्टाफ शामिल थे. बतौर ट्रेनर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी ने बताया कि पेंटावेलेंट काफी महंगी वैक्सीन […]
कोल चेन हैंडलर को मिली पेंटावेलेंट की जानकारीवरीय संवाददाता, धनबादपेंटावेलेंट वैक्सीन को लेकर दूसरे दिन भी गुरुवार को सदर प्रांगण स्थित एएनएम स्कूल में प्रशिक्षण जारी रहा. प्रशिक्षण में सभी सीएचसी के कोल्ड चेन हैंडलर व स्पोर्ट स्टाफ शामिल थे. बतौर ट्रेनर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ बीके गोस्वामी ने बताया कि पेंटावेलेंट काफी महंगी वैक्सीन है. इसलिए इसके स्टोर को लेकर बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि जो भी वैक्सीन आयेंगे. वह टारगेटेड होंगे, अर्थात लक्षित बच्चों की संख्या के अनुसार ही मिलेंगे. यदि एक टीका भी बरबाद होता है, तो एक बच्चा इससे वंचित रह जायेगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को किसी भी हालत में जमना नहीं चाहिए, अन्यथा यह खराब हो जाता है. वैक्सीन को प्लस 2 से लेकर प्लस 8 तक के डिग्री के तापमान पर रखना है. ट्रेनर के रूप में सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा, डब्ल्यूएचओ के डॉ एस चौधरी आदि शामिल थे. हर टीका का रखना होगा रिकार्ड डॉ गोस्वामी ने कहा कि हर वैक्सीन के लिए रिकार्ड रखना होगा. स्टोर से कितनी वैक्सीन निकली, कितने का उपयोग हुआ, कितनी बची. सभी रिकार्ड से हेडक्वार्टर को अवगत कराना होगा. 29 नवंबर को डाटा हैंडलर को प्रशिक्षण दिया जायेगा.