10 का नामांकन रद्द, बचे 85
धनबाद से चार, टुंडी से चार और बाघमारा से दो का परचा खारिजसिंदरी, झरिया और निरसा से किसी का नामांकन नहीं हुआ रद्दमुख्य संवाददाता, धनबाद. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन परचा दाखिल करने वाले 95 में से दस प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. इनमें चार धनबाद, चार टुंडी और दो […]
धनबाद से चार, टुंडी से चार और बाघमारा से दो का परचा खारिजसिंदरी, झरिया और निरसा से किसी का नामांकन नहीं हुआ रद्दमुख्य संवाददाता, धनबाद. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन परचा दाखिल करने वाले 95 में से दस प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. इनमें चार धनबाद, चार टुंडी और दो बाघमारा विस क्षेत्र के हैं. अब 85 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हुए हैं. गुरुवार को सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की. इस दौरान हर विधान सभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक भी मौजूद थे. धनबाद विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्रों की जांच एसडीएम-सह-आरओ अभिषेक श्रीवास्तव ने की. सिंदरी, झरिया एवं निरसा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों के नाम सही पाये गये. कहां से किसका नामांकन रद्दधनबाद : मनोज कुमार दुबे (निर्दलीय), ग्याजुद्दीन उर्फ मिस्टर खान (फाब्ला), संतोष विकराल (समाजवादी पार्टी) एवं पवन कुमार झा (निर्दलीय). कारण चारों का शपथ पत्र अपूर्ण था. टुंडी : आरओ सह डीसीएलआर श्रीनारायण विज्ञान प्रभाकर ने चार का नामांकन पत्र अपूर्ण पाया. इस कारण नुनूलाल मुर्मू (झामुमो), विष्णु मरांडी (निर्दलीय), सुरेंद्र सिंह (बसपा) तथा किशोर मुर्मू (बहुजन मुक्ति पार्टी) का परचा रद्द किया गया. बाघमारा : आरओ-सह-डीआरडीए के निदेशक कृष्ण किशोर ने नामांकन अपूर्ण पाये जाने पर कार्तिक दास तथा धर्मेंद्र भुइंया (दोनों निर्दलीय) का परचा रद्द किया.