अब प्रज्ञा केंद्रों में मिलेगा आधार नंबर

धनबाद: अब प्रज्ञा केंद्रों में आम आदमी दस रुपये भुगतान कर आधार कार्ड ले सकेंगे. डीसी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय में यूआइडी टास्क फोर्स की बैठक में यह निर्देश दिया. श्री कुमार ने एलडीएम राजकुमार श्रीवास्तव एवं एसबीआइ के जिला को-ऑर्डिनेटर केके नियोगी को कहा कि वे लोग प्रत्येक प्रखंड में प्रज्ञा केंद्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

धनबाद: अब प्रज्ञा केंद्रों में आम आदमी दस रुपये भुगतान कर आधार कार्ड ले सकेंगे. डीसी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय में यूआइडी टास्क फोर्स की बैठक में यह निर्देश दिया. श्री कुमार ने एलडीएम राजकुमार श्रीवास्तव एवं एसबीआइ के जिला को-ऑर्डिनेटर केके नियोगी को कहा कि वे लोग प्रत्येक प्रखंड में प्रज्ञा केंद्रों में मशीन खरीदने के लिए पीएमइवाइ के तहत ऋण उपलब्ध करायें.

एक मशीन की कीमत एक लाख, 20 हजार रुपये है. एक प्रखंड के चार -चार पंचायतों में मशीन लगानी है. आधार कार्ड के लिए सभी बीडीओ को प्रज्ञा केंद्रों के नाम देने को कहा.

डीसी ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बैंकों को अपनी-अपनी शाखा में खाता को आधार नंबर से जोड़ने के लिए हैंड होल्ड डिवाइस मशीन लगाने को भी कहा. बैठक में डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र, एडीएम(आपूर्ति) अशोक कुमार सिंह, डीआरडीए के निदेशक कृष्ण किशोर, मनरेगा के प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रभात रंजन, यूआइडी के प्रोजेक्ट ऑफिसर अमित कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version