बसपा प्रत्याशी त्रिवेणी ने अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन
फोटो के साथ लगेगा धनबाद. धनबाद विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी त्रिवेणी दास ने गुरुवार को अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर अपने लिये समर्थन मांगा. अध्यक्षता लाल बाबू ठाकुर तथा संचालन मेघनाथ रवानी ने किया. बैठक में श्री दास ने कहा कि हम जीतेंगे तो अधिवक्ताओं को पेंशन दिलाने के साथ – साथ धनबाद को […]
फोटो के साथ लगेगा धनबाद. धनबाद विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी त्रिवेणी दास ने गुरुवार को अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर अपने लिये समर्थन मांगा. अध्यक्षता लाल बाबू ठाकुर तथा संचालन मेघनाथ रवानी ने किया. बैठक में श्री दास ने कहा कि हम जीतेंगे तो अधिवक्ताओं को पेंशन दिलाने के साथ – साथ धनबाद को सेंट्रल ग्रिड से जोड़ कर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. इसके अलावा हर बेरोजगार को दो हजार मासिक पेंशन दिलाने, हर घर को गैस कनेक्शने, गया बिज पर फ्लाइ ओवर, हर गरीब को बिजली-पानी की व्यवस्था करने, बेकार पड़े बंद खदान को बेरोजगार युवकों को समूह को आवंटित करा कर उनके द्वारा खदान चलाने की व्यवस्था करायेंगे. साथ ही दलित एवं गरीब बच्चों को भी निजी स्कूल में पढ़ाने की व्यवस्था करायेंगे.