रैंप पर बच्चों का जलवा
धनबाद: श्रीराम ओजोन गैलेरिया (कोलाकुसमा) में शुक्रवार को आयोजित बेबी शो में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक जलवा दिखाया. कैटवाक करते हुए किसी को पापा की याद आयी तो किसी को मम्मी. किसी ने कविता सुनायी तो कोई डांस कर दर्शकों को हंसाया. शून्य से लेकर तीन साल के 75 बच्चों ने कार्यक्रम […]
धनबाद: श्रीराम ओजोन गैलेरिया (कोलाकुसमा) में शुक्रवार को आयोजित बेबी शो में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक जलवा दिखाया. कैटवाक करते हुए किसी को पापा की याद आयी तो किसी को मम्मी. किसी ने कविता सुनायी तो कोई डांस कर दर्शकों को हंसाया.
शून्य से लेकर तीन साल के 75 बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया. जज मानसी मुखर्जी व पल्लवी पांडेय थीं. कार्यक्रम में मोस्ट क्वीट बेबी, मोस्ट एक्टिव बेबी, मोस्ट फ्रेंडलीस्ट बेबी व बेस्ट आउटफिट बेबी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर लकी ड्रा में सूरज वर्णवाल लकी विजेता बने.
सुदर्शन नाथ व सरफराज अहमद द्वितीय व तृतीय लकी विजेता हुए. आयोजन में श्रीराम ओजोन ग्रुप के पदाधिकारी सक्रिय थे. ग्रुप (0-1 )साल के विजेता : मोस्ट क्वीट- रेवती, मोस्ट फ्रेंडलीस्ट- आदर्श विश्वकर्मा. ग्रुप (1-2) साल के विजेता : मोस्ट क्वीट – राजबीर सिंह सलूजा, मोस्ट एक्टिव- काव्या, मोस्ट फ्रेंडलीस्ट -आदित्या हलधर, बेस्ट आउटफिट- आकांक्षा, ग्रुप (2-3) साल के विजेता : मोस्ट क्वीट- मेहुल, मोस्ट एक्टिव- तूषी, मोस्ट फ्रेंडलीस्ट – एंजील, बेस्ट आउटफिट- इशान