सीएम हेमंत के भगीने की मौत
राजगंज (धनबाद) : बाघमारा के दलदली गांव में तालाब से गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सात वर्षीय भगीने (फुफेरी बहन का पुत्र) तन्मय का शव मिला. उसकी हत्या हुई है या डूबने से मौत, स्पष्ट नहीं हो पाया है. वह सोनेत संथाल समाज के केंद्रीय सचिव व बीसीसीएलकर्मी अनिल कुमार टुडू का इकलौता पुत्र […]
राजगंज (धनबाद) : बाघमारा के दलदली गांव में तालाब से गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सात वर्षीय भगीने (फुफेरी बहन का पुत्र) तन्मय का शव मिला. उसकी हत्या हुई है या डूबने से मौत, स्पष्ट नहीं हो पाया है. वह सोनेत संथाल समाज के केंद्रीय सचिव व बीसीसीएलकर्मी अनिल कुमार टुडू का इकलौता पुत्र था.
पिता के अनुसार घटना संदेहास्पद है. गांव में ही उनके कई दुश्मन हैं. उनका बेटा देर शाम तालाब की ओर जा ही नहीं सकता. घटना के पीछे किसी न किसी का हाथ रहा होगा. तन्मय की मां लक्ष्मी देवी के अनुसार, उसका पुत्र कभी भी खुले में शौच नहीं जाता था. शाम छह बजे के बाद उसने टार्च मांगा और कुल्ही की ओर गया. काफी देर तक नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी, तो घर से लगभग 600-700 मीटर दूर छोटे से तालाब में उसका शव मिला.
घरवाले बच्चे को राजगंज नर्सिग होम ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. अनिल टुडू झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के भगिन दामाद हैं. उन्हें घटना की सूचना दे दी गयी है.
प्रथम दृष्टया मामला डूबने का : पुलिस
घटना की सूचना पाकर राजगंज के थानेदार राजदेव शर्मा दलदली गांव पहुंचे. घटना की जानकारी ली. कहा कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से हुई मौत का लगता है. बच्चे के पेट से पानी निकल रहा था. जांच जारी है. परिजनों से जानकारी ली जा रही है. जांच जारी है. बताया कि जिस तरह से आवेदन दिया जायेगा, हम कार्रवाई करेंगे. फिलहाल कोई आवेदन नहीं दिया गया है. सूचना मिलते ही मथुरा प्रसाद महतो, डॉ सबा अहमद, रमेश टुडू, प्रभुनाथ महतो, पवन महतो व अन्य गांव पहुंचे. शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने पुलिस से मामले की अविलंब जांच कर कारवाई करने की मांग की.
.. तो राजनीति नहीं करते
‘‘ राजनीति इतनी गंदी होती है, जानते तो राजनीति नहीं करते. हम सपरिवार दलदली गांव छोड़नेवाले थे. घर से निकलते वक्त बेटा तन्मय ने पूछा था : व्हेयर आर गोईंग पापा और बेटा ही चला गया. शादी के 19 वर्ष बाद बेटा हुआ था.
अनिल टुडू, तन्मय के पिता