माडाकर्मियों ने केंदुआ व पुटकी में पानी रोका

केंदुआ / गोधर: सहकर्मियों की पिटाई के विरोध में शुक्रवार को कुसुंडा के माडाकर्मी आंदोलन पर उतर आये. कर्मियों ने पुटकी, लोयाबाद, केंदुआ, करकेंद, गोधर, भूली आदि इलाके में की जानेवाली जलापूर्ति सेवा भी ठप कर दी. इससे करीब एक लाख की आबादी प्रभावित हुई. माडाकर्मी मारपीट करनेवाले केंदुआ के युवकों को अविलंब गिरफ्तार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

केंदुआ / गोधर: सहकर्मियों की पिटाई के विरोध में शुक्रवार को कुसुंडा के माडाकर्मी आंदोलन पर उतर आये. कर्मियों ने पुटकी, लोयाबाद, केंदुआ, करकेंद, गोधर, भूली आदि इलाके में की जानेवाली जलापूर्ति सेवा भी ठप कर दी. इससे करीब एक लाख की आबादी प्रभावित हुई.

माडाकर्मी मारपीट करनेवाले केंदुआ के युवकों को अविलंब गिरफ्तार करने तथा माडा के कुसुंडा क्षेत्र के एसडीओ सुधीर प्रसाद व निरीक्षक शंभु प्रसाद के तबादले की मांग कर रहे थे. आक्रोशित कर्मी काम को बंद कर प्रदर्शन करने लगे. अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, पर वे नहीं माने. कर्मियों का उग्र रूप को देख इन्हें वापस लौटना पड़ा. माडाकर्मियों का नेतृत्व कर रहे श्याम नारायण दुबे ने कहा कि जब-तक मांगें पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा.

पहले ग्रामीणों ने की कर्मियों की पिटाई
केंदुआ हटिया इलाके में पिछले कई दिनों से जलापूर्ति ठप होने से गुस्साये युवकों का दल करकेंद स्थित वाटर टावर शुक्रवार की सुबह पहुंचा. वहां नोकझोंक के बाद कर्मी मन्नूलाल सिंह, सरधन राम दास व प्रेम कुमार की पिटाई कर दी. युवकों का कहना था कि कें दुआ चार नंबर में को कैसे पानी दिया जा रहा है, जबकि उन्हें नहीं मिल रहा है.

कर्मियों के जवाब से असंतुष्ट युवक उन्हें लेकर कुसुंडा माडा कॉलोनी पहुंचे, जहां घर से निकाल कर कर्मी लखन राम व उनके पुत्र राजेश की पिटाई कर दी. कर्मियों ने रमेश जायसवाल, महेश गुप्ता, डॉ खोखन, वरुण पासवान, कुंदन सिंह, मंगरू सहित 50 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी लिखित अपने एसडीओ को दिया है. समाचार लिखे जाने तक एफआइआर करने की तैयारी चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version