एसडीएओ (जलापूर्ति) हटाये गये
धनबाद: माडा के कुसुंडा कार्यालय में जलापूर्ति को लेकर की गयी मारपीट मामले में कोताही बरतने के आरोप में एसडीओ (जलापूर्ति) सुधीर प्रसाद को प्रबंधन निदेशक ने उनके पद से हटा दिया है. उनकी जगह पर चंद्रमोहन प्रसाद की नियुक्ति की गयी है. प्रबंध निदेशक कृष्ण किशोर ने बताया कि उक्त एसडीओ पर निष्क्रियता का […]
धनबाद: माडा के कुसुंडा कार्यालय में जलापूर्ति को लेकर की गयी मारपीट मामले में कोताही बरतने के आरोप में एसडीओ (जलापूर्ति) सुधीर प्रसाद को प्रबंधन निदेशक ने उनके पद से हटा दिया है. उनकी जगह पर चंद्रमोहन प्रसाद की नियुक्ति की गयी है.
प्रबंध निदेशक कृष्ण किशोर ने बताया कि उक्त एसडीओ पर निष्क्रियता का आरोप कर्मियों के साथ-साथ यूनियन ने भी लगाया है.
आरोप है कि कर्मियों से मारपीट हुई तो कर्मी उन्हें सूचित करने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क करते रहे, लेकिन घटना की जानकारी रहने के बावजूद उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.