प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र का विकास करूंगी : पूजा
तसवीर 28 बागो 1 व २ में : जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चटर्जी बगोदर. बगोदर विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चटर्जी ने शुक्रवार को बगोदर स्थित साहू मुहल्ला में जनसंपर्क किया़ इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. पूजा चटर्जी ने कहा कि बगोदर की जनता एक […]
तसवीर 28 बागो 1 व २ में : जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चटर्जी बगोदर. बगोदर विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चटर्जी ने शुक्रवार को बगोदर स्थित साहू मुहल्ला में जनसंपर्क किया़ इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. पूजा चटर्जी ने कहा कि बगोदर की जनता एक बार मौका दें, मैं इस क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर करूंगी़ इस दौरान उन्होंने जनता के हर सुख-दु:ख में साथ खड़ा रहने की भी बात कही. जन संपर्क अभियान में कांग्रेस के युवा नेता दिलीप कुमार, इंद्रदेव साव, कैलाशपति मिस्त्री, रंजीत कुमार, सुबोध साव, नरेश वर्णवाल, खेबर अली आदि मौजूद थे.