तेनुघाट : मतदाता जागरूकता को ले कई कार्यक्रम

तेनुघाट. तेनुघाट लोक शिक्षा केंद्र में मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम किये गये. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, प्रेरक व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. महिलाओं के लिए मटका फोड़, खेल, बिंदी प्रतियोगिता, बैलून प्रतियोगिता एवं टॉफी प्रतियोगिता हुई. आयोजन में तेनुघाट पंचायत कि मुखिया रेखा सिन्हा, पेटरवार बीडीओ रेजनी रेजिना इंदवार, एलयू भानु घोष की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 6:02 PM

तेनुघाट. तेनुघाट लोक शिक्षा केंद्र में मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम किये गये. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, प्रेरक व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. महिलाओं के लिए मटका फोड़, खेल, बिंदी प्रतियोगिता, बैलून प्रतियोगिता एवं टॉफी प्रतियोगिता हुई. आयोजन में तेनुघाट पंचायत कि मुखिया रेखा सिन्हा, पेटरवार बीडीओ रेजनी रेजिना इंदवार, एलयू भानु घोष की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम में सेविका कंचन सहाय, लीना अग्रवाल, आशा गुप्ता, सुशीला देवी, पुष्पा देवी, रीना देवी, सुलोचना देवी, सीमा देवी, रेखा देवी,प्रेरक सविता देवी, भरत लाल,श्याम लाल, अरुनी प्रकाश श्रीवास्तव ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version