बांध में निकली मतदाता जागरूकता रैली
कथारा. बांध पंचायत में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में शामिल हाथों में तख्तियां लेकर खान-पान और जलपान, सबसे पहले करो मतदान…, जीरो-जीरो एक-दो, सबसे पहले वोट दो आदि नारे लगा रहे थे. रैली पूरे पंचायत में घूमी.
कथारा. बांध पंचायत में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में शामिल हाथों में तख्तियां लेकर खान-पान और जलपान, सबसे पहले करो मतदान…, जीरो-जीरो एक-दो, सबसे पहले वोट दो आदि नारे लगा रहे थे. रैली पूरे पंचायत में घूमी.