मतदाता जागरूकता को ले निकाली गयी रैली
बिरनी. मतदाता जागरूकता को लेकर प्रखंड साक्षरता समिति बिरनी की ओर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गयी. रैली को बिरनी बीडीओ विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रखंड मुख्यालय से रवाना किया. रैली में शामिल लोग विराजपुर होते हुए बीआरसी भवन में पहुंचे़ मौके पर बीपीओ बालेश्वर यादव, शिला कुमारी, सावित्री […]
बिरनी. मतदाता जागरूकता को लेकर प्रखंड साक्षरता समिति बिरनी की ओर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गयी. रैली को बिरनी बीडीओ विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रखंड मुख्यालय से रवाना किया. रैली में शामिल लोग विराजपुर होते हुए बीआरसी भवन में पहुंचे़ मौके पर बीपीओ बालेश्वर यादव, शिला कुमारी, सावित्री देवी, रूकसाना खातून, रेयाज अख्तर आदि मौजूद थे.