पेटरवार में निकली मतदाता जागरूकता रैली
पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत दारिद पंचायत के मुखिया कल्पना देवी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली सचिवालय प्रांगण से निकाली गयी. रैली कमारटोला, रजवार टोला, तुरीटोला, मुंडा टोला, कोयरी टोला होते हुए खुटहारा बस्ती तक पहुंची. डॉ आरके दास, उपेंद्र नाथ सोरेन, बाली रजवार, ढालु सोरेन, शिवलाल सोरेन, वीरेंद्र सोरेन, अनिल कुमार, गेंदु रजवार, आंगनवाड़ी […]
पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत दारिद पंचायत के मुखिया कल्पना देवी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली सचिवालय प्रांगण से निकाली गयी. रैली कमारटोला, रजवार टोला, तुरीटोला, मुंडा टोला, कोयरी टोला होते हुए खुटहारा बस्ती तक पहुंची. डॉ आरके दास, उपेंद्र नाथ सोरेन, बाली रजवार, ढालु सोरेन, शिवलाल सोरेन, वीरेंद्र सोरेन, अनिल कुमार, गेंदु रजवार, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका सहित सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए.