टुंडी में दिमागी बुखार का कहर, बालक की मौत

तीन दिनों में दो बच्चों की मौत से दहशतटुंडी. टुंडी प्रखंड में दिमागी बुखार का कहर जारी है. शुक्रवार को कटनिया पंचायत के मंझलीटांड़ आदिवासी टोला निवासी हराधन हेंब्रम (11) की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने मौत का कारण दिमागी बुखार बताया है. वहीं टुंडी के चिकित्सा प्रभारी डॉ आइडी सिंह ने प्रभावित गांव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:02 PM

तीन दिनों में दो बच्चों की मौत से दहशतटुंडी. टुंडी प्रखंड में दिमागी बुखार का कहर जारी है. शुक्रवार को कटनिया पंचायत के मंझलीटांड़ आदिवासी टोला निवासी हराधन हेंब्रम (11) की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने मौत का कारण दिमागी बुखार बताया है. वहीं टुंडी के चिकित्सा प्रभारी डॉ आइडी सिंह ने प्रभावित गांव का दौरा कर बालक की मौत का कारण जॉन्डिस बताया है. इधर, पश्चिमी टुंडी के शीतलपुर, पलमा, जीतपुर, मनियाडीह, परासबनी, परसा, नागपुर, खरियोटांड़ आदि गांवों में मलेरिया का प्रकोप है. पिछले तीन दिनों में कटनिया व बेगनेरिया पंचायत में जॉन्डिस से दो बच्चों की मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. दस दिनों के अंदर क्षेत्र में नयी-नयी बीमारियों व उनसे हुई मौतों से लोगों में भय कायम है. ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग प्रभावित गांवों का दौरा महज औपचारिकता पूरी कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version