जियलगोड़ा स्टेडियम में दो रणजी मैच
धनबाद. धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन दो रणजी मैचों की मेजबानी जियलगोड़ा स्टेडियम में करेगा. यह जानकारी देते हुए संध के महासचिव विनय सिंह ने बताया कि स्टेडियम में तैयारी के लिए रोबिन मुखर्जी सुपर डिवीजन के सभी मैच स्थगित कर दिये गये हैं. रणजी मैच के लिए मैदान व विकेट तैयार करने लिए स्टेडियम में काम […]
धनबाद. धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन दो रणजी मैचों की मेजबानी जियलगोड़ा स्टेडियम में करेगा. यह जानकारी देते हुए संध के महासचिव विनय सिंह ने बताया कि स्टेडियम में तैयारी के लिए रोबिन मुखर्जी सुपर डिवीजन के सभी मैच स्थगित कर दिये गये हैं. रणजी मैच के लिए मैदान व विकेट तैयार करने लिए स्टेडियम में काम लगाया जा रहा है. मालूम हो कि यहां 21-24 दिसंबर को झारखंड बनाम त्रिपुरा व 28-31 को झारखंड बनाम केरल का मैच होना है.झारखंड अंडर- 23 टीम ने ह्यूज को याद कियाएक दिसंबर से टाटा स्टेडियम में होने वाले झारखंड बनाम रेलवे मैच की तैयारी में लगी झारखंड टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ई खिलाड़ी फिलीप ह्यूज का याद किया और दो मिनट का मैन रखकर उसे श्रृद्धांजलि दी. मालूम हो कि ह्यूज को मैच के दौरान एक बाउंसर से चोट लगी जिससे उसके ब्रेन