झाविद प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
राजधनवार. धनवार विस से झाविद प्रत्याशी उदय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को धनवार के बरजो, सापामारन, खेसरंभ, तरुणियां, इटासानी आदि गांवों का दौरा कर लोगों से प्रदेश की दुर्दशा में बदलाव के लिए समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग व्यवस्था में बदलाव चाह रहे हैं. इस बार लोग बदलाव के लिए मतदान […]
राजधनवार. धनवार विस से झाविद प्रत्याशी उदय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को धनवार के बरजो, सापामारन, खेसरंभ, तरुणियां, इटासानी आदि गांवों का दौरा कर लोगों से प्रदेश की दुर्दशा में बदलाव के लिए समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग व्यवस्था में बदलाव चाह रहे हैं. इस बार लोग बदलाव के लिए मतदान करेंगे. मौके पर रामकिशुन हाजरा, सुनील हाजरा, महेश पासवान, लालजीत पासवान, सुरेश साहू, राजू साह आदि मौजूद थे.