यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य जांच षिविर
कसमार. कसमार प्रखंड के कुरको गांव में शुक्रवार को फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की गोमिया शाखा की ओर से नि:शुल्क यौन व प्रजनन स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें यौन व प्रजनन रोगों के कारण, उसका निवारण की जानकारी दी गयी. इसके अलावा यौन प्रजनन रोगों से संक्रमित रोगियों का नि:शुल्क उपचार व मधुमेह […]
कसमार. कसमार प्रखंड के कुरको गांव में शुक्रवार को फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की गोमिया शाखा की ओर से नि:शुल्क यौन व प्रजनन स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें यौन व प्रजनन रोगों के कारण, उसका निवारण की जानकारी दी गयी. इसके अलावा यौन प्रजनन रोगों से संक्रमित रोगियों का नि:शुल्क उपचार व मधुमेह की जांच की गयी. मौके पर रामानुज आचार्या, विनीता, सुजय मुखर्जी, उदित, डॉ राजेश, प्रमोद आदि मौजूद थे.