सांसद ने माधवलाल के पक्ष में किया जनसंपर्क
कसमार. गिरिडीह के सांसद रवींद्र कुमार पांडेय व गोमिया के पूर्व विधायक छत्रुराम महतो ने शुक्रवार को गोमिया के भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के पक्ष में कसमार प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री पांडेय व श्री महतो ने ओरमो, चंडीपुर, मधुकरपुर, रांगामाटी, कुरको, बगदा, खैराचातर आदि गांवों का दौरा कर भाजपा के […]
कसमार. गिरिडीह के सांसद रवींद्र कुमार पांडेय व गोमिया के पूर्व विधायक छत्रुराम महतो ने शुक्रवार को गोमिया के भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के पक्ष में कसमार प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री पांडेय व श्री महतो ने ओरमो, चंडीपुर, मधुकरपुर, रांगामाटी, कुरको, बगदा, खैराचातर आदि गांवों का दौरा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर कसमार प्रखंड अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, तपन कुमार झा, सूरज जायसवाल, धनलाल कपरदार, रामकिसुन महतो, रूपेश रंजन पांडेय, अख्तर अंसारी, ब्रजकिशोर मिश्रा, किशोर महतो, उमेश कपरदार, मुकेश मुंडा आदि मौजूद थे.चुनाव ऑबजर्वर ने किया कलस्टर का जायजाकसमार. गोमिया विधानसभा के सामान्य चुनाव ऑबजर्वर विजय सिंह ए बाघेला (आइएएस) ने शुक्रवार को कसमार प्रखंड के क्षेत्रनाथ उवि हरनाद व प्लस टू उवि कसमार स्थित दोनों कलस्टर का जायजा लिया. इस दौरान यहां उपलब्ध सुविधा की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी चंद्रभान राम, जीपीएस प्रफुल्ल महतो आदि आदि मौजूद थे.पटेल स्कूल के बच्चों ने निकाली रैलीकसमार. कसमार प्रखंड के कमलापुर स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हंसलता क्षेत्र में रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश कुमार, पिंकी कुमारी, सीमा कुमारी आदि मौजूद थे.