19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों से भतीजे के लिए निजामुद्दीन ने मांगा वोट

शफीक का चुनाव कार्यालय खुला राजधनवार. झामुमो से नामांकन रद्द होने के बाद धनवार विधायक निजामुद्दीन अंसारी अब भतीजा शफीक अंसारी के पक्ष में लोगों को गोलबंद करने में जुटे हैं. इस क्रम में वह गांवों का सघन दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में श्ुक्रवार को धनवार से झामुमो समर्थित उम्मीदवार मो शफीक अंसारी […]

शफीक का चुनाव कार्यालय खुला राजधनवार. झामुमो से नामांकन रद्द होने के बाद धनवार विधायक निजामुद्दीन अंसारी अब भतीजा शफीक अंसारी के पक्ष में लोगों को गोलबंद करने में जुटे हैं. इस क्रम में वह गांवों का सघन दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में श्ुक्रवार को धनवार से झामुमो समर्थित उम्मीदवार मो शफीक अंसारी का चुनाव कार्यालय धनवार गांधी चौक में खोला गया. बतौर मुख्य अतिथि धनवार विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने कार्यालय का उद्घाटन किया. विरोधियों की साजिश : श्री अंसारी ने पत्रकारों से कहा कि गहरी साजिश के तहत उनका नामांकन रद्द कराया गया है. 20 नवंबर को नामांकन के वक्त जुटे समर्थकों के सैलाब को देख कर विरोधियों की नींद उड़ गयी और वे साजिश में जुट गये. कहा : उनकी साजिश के आभास के बाद ही मैंने बेटे जैसे अपने भतीजे शफीक का भी नामांकन करा दिया. उन्होंने भतीजे का नामांकन भी रद्द कराने की साजिश की, जो अंतत: नाकाम हो गयी. नेता जी यहां-यहां गये : विधायक ने कोड़ाडीह, चुंजखो, अरगाली, कैलाढाब, परसन, धुज्जी, गरडीह आदि कई गांवों में मो शफीक अंसारी के लिए चुनावी दौरा कर लोगों से वोट की अपील की. कार्यक्रम में प्रत्याशी मो शफीक अंसारी, झाविस अध्यक्ष कंचन कुमारी, निरंजन सिंह, कमरूल होदा अंसारी, दीपक ओझा, चंद्रशेखर यादव, मुन्नी देवी, महमूद मियां, फूलचंद दास, सुदामा दास, सुमन सिन्हा, विकास यादव, मुमताज अंसारी, मो सलीम, मो अलीमुद्दीन, देवकुमार यादव, मो सुलेमान आदि दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें