झाविमो के पक्ष में क्षेत्र का दौरा
गिरिडीह. झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के समर्थन में शुक्रवार को झाविमो के केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश साव के नेतृत्व में क्षेत्र का दौरा किया गया. मौके पर युवा मोरचा साहू समाज के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद साव, रामचंद्र ठाकुर आदि ने धनवार क्षेत्र के नावाडीह,पांडेडीह, धनयडीह, बाहहारा, घोड़थंबा, बरवाडीह, गोरहन, नावागढ़चट्टी, बेको, मनसाडीह आदि गांवों का […]
गिरिडीह. झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के समर्थन में शुक्रवार को झाविमो के केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश साव के नेतृत्व में क्षेत्र का दौरा किया गया. मौके पर युवा मोरचा साहू समाज के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद साव, रामचंद्र ठाकुर आदि ने धनवार क्षेत्र के नावाडीह,पांडेडीह, धनयडीह, बाहहारा, घोड़थंबा, बरवाडीह, गोरहन, नावागढ़चट्टी, बेको, मनसाडीह आदि गांवों का सघन दौरा किया. इधर मो. आलम, मो इलियास आदि ने कुबरी व तारानाखो तथा गोपी रविदास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खोरीमहुआ व डोरंडा आदि गांवों का दौरा किया. इधर पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, नप अध्यक्ष दिनेश यादव व राजेश जायसवाल ने भी मुफस्सिल पूर्वी भाग के कई पंचायतों का दौरा कर झाविमो प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा.