गोमिया में 17 सेक्टर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त : सीओ

80 फीसदी मतदाताओं के बीच वोटर स्लिप का वितरण गोमिया. गोमिया सीओ जेसी विनीत केरकेट्टा ने बताया कि गोमिया प्रखंड के 80 फीसदी मतदाताओं के बीच बीएलओ द्वारा वोटर स्लिप का वितरण कर दिया गया है. शेष बचे वोटर स्लिप का वितरण 30 नवंबर तक कर दिया जायेगा. गोमिया कार्यालय में मतदाता सहायता सहायता केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 9:02 PM

80 फीसदी मतदाताओं के बीच वोटर स्लिप का वितरण गोमिया. गोमिया सीओ जेसी विनीत केरकेट्टा ने बताया कि गोमिया प्रखंड के 80 फीसदी मतदाताओं के बीच बीएलओ द्वारा वोटर स्लिप का वितरण कर दिया गया है. शेष बचे वोटर स्लिप का वितरण 30 नवंबर तक कर दिया जायेगा. गोमिया कार्यालय में मतदाता सहायता सहायता केंद्र में रोजाना काफी संख्या में मतदाता आकर इवीएम मशीन के प्रयोग के बारे में जानकारी ले रहे हैं. सीओ ने बताया कि गोमिया को 17 सेक्टर में बांटा गया है, सभी सेक्टर में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. महेंद्र मंडल, मनोज कुमार गुप्ता, विजय प्रताप तिर्की, डॉ सुरेश प्रसाद, अखिलेश्वर महतो, डॉ दीनबंधु गुप्ता, छोत राम मार्डी, अवध कुमार गुप्ता, विशेश्वर नायक, सनत कुमार पंडि, रूपलाल दास, कुलेश्वर मांझी, मदन रजक, मनोज कुमार, सुरेश प्रसाद रजक, विनोद कुमार मंडल को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.