अवसरवादियों को नकारें : आनंद महतो
फोटो- मासस प्रत्याशी आनंद महतोबलियापुर. मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने शुक्रवार को क्षेत्र के दांगी, करमाटांड़ समेत आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि अवसरवादी ताकतों को हावी होने न दें. मासस हमेशा जनता के हक की लड़ाई लड़ती है. वहीं मार्क्सवादी नारी मोरचा ने ढांगी में वोटरों से आनंद महतो को विजयी […]
फोटो- मासस प्रत्याशी आनंद महतोबलियापुर. मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने शुक्रवार को क्षेत्र के दांगी, करमाटांड़ समेत आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि अवसरवादी ताकतों को हावी होने न दें. मासस हमेशा जनता के हक की लड़ाई लड़ती है. वहीं मार्क्सवादी नारी मोरचा ने ढांगी में वोटरों से आनंद महतो को विजयी बनाने की अपील की. मौके पर बेली देवी, रेणुका देवी, ठंडा देवी, उषा देवी, मालती देवी, काजली देवी, संयोति देवी, वीणा देवी, सुंदरी देवी शामिल थी.