युवती को मिला प्रेम में धोखा
धनबाद. धनसार की रहनेवाली प्रीति और धोवाटांड़ अनिल वर्मा के बीच संबंध टूट गया है. दो सालों से प्रेम प्रसंग के बाद इस साल अगस्त में दोनों ने अमृतसर में जाकर शादी की. अक्तूबर में दोनों धनबाद लौट आये. लेकिन, दोनों के परिजनों ने इस रिश्ते को अपनाने से इनकार कर दिया. दोनों अपने घर […]
धनबाद. धनसार की रहनेवाली प्रीति और धोवाटांड़ अनिल वर्मा के बीच संबंध टूट गया है. दो सालों से प्रेम प्रसंग के बाद इस साल अगस्त में दोनों ने अमृतसर में जाकर शादी की. अक्तूबर में दोनों धनबाद लौट आये. लेकिन, दोनों के परिजनों ने इस रिश्ते को अपनाने से इनकार कर दिया. दोनों अपने घर लौट गये. प्रीति की मां ने गुरुवार को अनिल के खिलाफ महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की. उसका कहना है बुधवार को अनिल ने प्रीति को फोन कर बुलाया. दोनों भागने वाले थे. इसकी सूचना मिलते ही उसने प्रीति का पीछा करते हुए पुराना बाजार में दोनों को पकड़ लिया. पकड़ में आते ही अनिल हाथापाई कर भाग निकला. प्रीति की मां ने महिला थानेदार से कहा अनिल से प्रीति का साथ छुड़वा दें. वह उसकी शादी अपनी बिरादरी में करा देंगी. जबकि प्रीति अनिल पर केस करना चाहती है. महिला थानेदार ने प्रीति को न्याय दिलाने की बात कही है.