आरपीएफ ने तीन को पकड़ा
गोमो. अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस में गोमो स्टेशन पर चेनिंग करने के आरोप में गुरुवार को संजय रविदास पकड़ा गया़ आरोपी चंद्रपुरा के पिपराडीह का निवासी है़ वहीं आरपीएफ ने शुक्रवार को स्टेशन परिसर से दो अवैध हॉकर तथा एक किन्नर को पकड़ा़ आरपीएफ ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गोमो. अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस में गोमो स्टेशन पर चेनिंग करने के आरोप में गुरुवार को संजय रविदास पकड़ा गया़ आरोपी चंद्रपुरा के पिपराडीह का निवासी है़ वहीं आरपीएफ ने शुक्रवार को स्टेशन परिसर से दो अवैध हॉकर तथा एक किन्नर को पकड़ा़ आरपीएफ ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.