कोयला उद्योग को पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी : मन्नान

गोधर कोलियरी प्रांगण में चुनावी सभा फोटोकेंदुआ. कांग्रेस सरकार ने देश में उद्योग, कल-कारखाने खुलवाये व लोगों को रोजगार देने का काम किया. कोलियरियों का राष्ट्रीयकरण कांग्रेस के शासनकाल में हुआ. भाजपा सरकार राष्ट्रीयकरण को समाप्त कर पूंजीपतियों के हाथों में कोयला उद्योग को सौंपने की तैयारी कर रही है. जबकि कांग्रेस गरीबों व मजदूरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 11:02 PM

गोधर कोलियरी प्रांगण में चुनावी सभा फोटोकेंदुआ. कांग्रेस सरकार ने देश में उद्योग, कल-कारखाने खुलवाये व लोगों को रोजगार देने का काम किया. कोलियरियों का राष्ट्रीयकरण कांग्रेस के शासनकाल में हुआ. भाजपा सरकार राष्ट्रीयकरण को समाप्त कर पूंजीपतियों के हाथों में कोयला उद्योग को सौंपने की तैयारी कर रही है. जबकि कांग्रेस गरीबों व मजदूरों के हितों का ध्यान रख योजनाएं बनाती है. ये बातें धनबाद विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक ने शुक्रवार को गोधर कोलियरी प्रांगण में मजदूरों की सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने मजदूरों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर आरसीएमएस रीजनल कमेटी अध्यक्ष अजब लाल शर्मा, आरसीएमएस कुसुंडा क्षेत्रीय अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, अजीत सिंह, ललन शर्मा, शंकर प्रसाद, कुंवर सिंह, अनिल कुमार सिंह, हमीद अंसारी, सरयू प्रसाद, योगेश्वर महतो, रामानुज सिंह, राजा राम रवानी, राम रतन सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version