-बीआइटी में कार्यक्रम स्थगित
सिंदरी. लियो क्लब बीआइटी की ओर से शनिवार से दो दिवसीय फ्रेशर ऑफ द इयर को स्थगित कर दिया गया है. अब बाद में इसकी तिथि घोषित की जायेगी. यह जानकारी क्लब के सचिव ऋषि सिंह व पी कुमार ने दी. इधर, शनिवार को बीआइटी में शोक सभा का आयोजन किया जायेगा. निदेशक ने की […]
सिंदरी. लियो क्लब बीआइटी की ओर से शनिवार से दो दिवसीय फ्रेशर ऑफ द इयर को स्थगित कर दिया गया है. अब बाद में इसकी तिथि घोषित की जायेगी. यह जानकारी क्लब के सचिव ऋषि सिंह व पी कुमार ने दी. इधर, शनिवार को बीआइटी में शोक सभा का आयोजन किया जायेगा. निदेशक ने की बैठक छात्रों के हंगामा करने पर बीआइटी के निदेशक डॉ यूके डे ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि छात्रों को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए था. शनिवार को एचओडी के साथ बैठक में आगे का निर्णय लिया जायेगा. मौके पर सिंदरी डीएसपी रामाशंकर सिंह, सिंदरी थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, गौशाला ओपी प्रभारी सुखदेव उरांव आदि मौजूद थे.