कैडर पुनर्गठन पर यूनियन व प्रशासन में वार्ता

फोटो मेल से संवाददाता, धनबादइस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन व प्रशासन के बीच गुरुवार व शुक्रवार को धनबाद मंडल सभागार में बैठक की गयी. रेलकर्मियों के वेतन, भत्ता व पदोन्नति संबंधित मामलों पर चर्चा हुई. यूनियन द्वारा प्रस्तुत मदों पर कार्मिक व वित्त विभाग के अधिकारियों ने की जा रही कार्यवाही से यूनियन को अवगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 11:02 PM

फोटो मेल से संवाददाता, धनबादइस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन व प्रशासन के बीच गुरुवार व शुक्रवार को धनबाद मंडल सभागार में बैठक की गयी. रेलकर्मियों के वेतन, भत्ता व पदोन्नति संबंधित मामलों पर चर्चा हुई. यूनियन द्वारा प्रस्तुत मदों पर कार्मिक व वित्त विभाग के अधिकारियों ने की जा रही कार्यवाही से यूनियन को अवगत कराया. वाणिज्य विभाग, चेकिंग शाखा सहित रेलकर्मियों के कैडर पुनर्गठन में विलंब पर सहायक महामंत्री मो जियाउद्दीन ने वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार से अद्यतन कार्यवाही पर चर्चा की. अधिकारी ने बताया कि मंडल स्तर पर संबंधित विभाग के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, परंतु मुख्य वाणिज्य प्रबंधक हाजीपुर ने कम मैन पावर के आधार पर पदों के सरेंडर न किये जाने का निर्देश दिया था. ऐसी परिस्थिति में किस प्रकार कैडर पुनर्गठन लागू किया जाये, इसका दिशा निर्देश मुख्यालय से मांगी गयी है. इसके प्राप्त होते ही लागू किया जायेगा. मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री एसके सिंह, सोमेन दत्ता, आरबी सिंह, पीके मिश्रा, आरपी सिंह, आरके राउत, डी चौबे, संजय सिंह, एके तिवारी, अनिल कुमार भगत, रूपेश कुमार, एसके सिन्हा, आरएन चौधरी, एके राय, एसपी यादव, ओम प्रकाश, ओपी शर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version