दलहन में टूट, तेल में उछाल
धनबाद : डॉलर मजबूत होने के बावजूद वायदा बाजार में लगातार गिरावट है. दलहन व तेलहन के भाव में इस सप्ताह गिरावट दर्ज की गयी. अरहर दाल में पचास रुपये व चना दाल में एक सौ रुपये क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी. डॉलर तेज होने के कारण किराना में हल्की उछाल रही. मिरचा व […]
धनबाद : डॉलर मजबूत होने के बावजूद वायदा बाजार में लगातार गिरावट है. दलहन व तेलहन के भाव में इस सप्ताह गिरावट दर्ज की गयी. अरहर दाल में पचास रुपये व चना दाल में एक सौ रुपये क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी.
डॉलर तेज होने के कारण किराना में हल्की उछाल रही. मिरचा व गोलकी में बीस रुपये किलो की उछाल दर्ज की गयी. काजू व किशमिश के भाव में 20 से 30 रुपये किलो की उछाल दर्ज की गयी. रिफाइन में चालीस रुपये, सरसों तेल में 20 रुपये व डालडा में 30 रुपये प्रति टिन (15 किलो) उछाल दर्ज की गयी.
चीनी में हल्की टूट रही. आम के बाजार में भी इस सप्ताह टूट दर्ज की गयी. अत्यधिक आवक के कारण आम के भाव में भारी गिरावट रही. भागलपुर लंगड़ा पांच सौ रुपये क्विंटल लुढ़क कर 1200 रुपये क्विंटल पहुंच गया. सेब व अनार के भाव यथावत रहे. केला की आवक अधिक होने से इसमें गिरावट दर्ज की गयी. इस सप्ताह केला 100 से 200 रुपया प्रति घौद बिका.
यूपी का दशहरी आम भी बाजार में आ गया. मंडी में इसकी कीमत 1000 से 1200 रुपये प्रति क्विंटल है. हेमसागर, बैगनफुल्ली आम इस सप्ताह मंडी से आउट हो गये.