बेटिकट यात्रियों से 64 हजार की वसूली

धनबाद : शनिवार को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. 281 बेटिकट यात्री पकड़े गये. इनसे 64 हजार 569 रुपये जुर्माना वसूला गया.... अभियान में सीनियर डीसीएम दयानंद, रेलवे मजिस्ट्रेट रजनीकांत पाठक, डीसीएम एसके लाल, एसीएम चंद्रशेखर आजाद स्नेही समेत एनके सिन्हा, जियाउद्दीन, एबी चटर्जी, सफी खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

धनबाद : शनिवार को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. 281 बेटिकट यात्री पकड़े गये. इनसे 64 हजार 569 रुपये जुर्माना वसूला गया.

अभियान में सीनियर डीसीएम दयानंद, रेलवे मजिस्ट्रेट रजनीकांत पाठक, डीसीएम एसके लाल, एसीएम चंद्रशेखर आजाद स्नेही समेत एनके सिन्हा, जियाउद्दीन, एबी चटर्जी, सफी खान व राजन कुमार शामिल थे.